शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

पेट की एसिडिटी को हल्के में ना लें

Nutriworld पेट की एसिडिटी को हल्के में ना लें।साथियों हम लोगों को अक्सर पेट में एसिडिटी हो जाती है जिसके कारण पेट में जलन होती है गैस बनती है पेट फूलता है पेट में अल्सर बन जाते हैं पेट में दर्द रहने लगता है यह सब एसिडिटी के दुष्परिणाम है उनको हम सब जानते हैं इसके लिए हम एसिड कम बात करने वाली दवाइयां ओमेप्राजोल, लैंसोंप्राजोल इत्यादि ले लेते हैं या फिर पेट में बने हुए एसिड को न्यूट्रल करने के लिए जेल इत्यादि ले लेते हैं इससे हमें तत्कालिक तो लाभ हो जाता है किंतु दवाइयां छोड़ते ही एसिड फिर बनने लगता है या फिर किसी दिन गरिष्ठ भोजन कर लेने से एसिडिटी होने लगती है लंबे समय तक  एसिड बनते रहने से पेट को तो नुकसान होता ही है इसके अतिरिक्त पूरे शरीर को भी नुकसान होता है इससे पूरे शरीर में एसिडिटी बढ़ जाती है स्वस्थ शरीर खून व ऊतकों का *पीएच 7.5 होता* है अर्थात शरीर हल्का सा छारीय होता है  शरीर में अम्ल का बढ़ने से पीएच 7.5 है कम होने लगता है यह स्थिति हमारे शरीर के लिए बहुत खतरनाक होती है इससे शरीर में तमाम तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है शरीर में अम्ल के बढ़ने से तमाम तरह के इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि अम्लीय शरीर में बहुत से बैक्टीरिया वायरस व फंगस को बढ़ाने का उपयुक्त माध्यम मिल जाता है यहां तक की यह भी देखा गया है की शरीर में एसिडिटी बढ़ने से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है *वैज्ञानिकों ने परीक्षण के दौरान पाया है की कैंसर की कोशिकाएं अम्लीय माध्यम में तेजी से बढ़ती हैं इसलिए  पेट की एसिडिटी को हल्के में ना लें।* 
आपको यदि एसिडिटी की समस्या कई माह से बनी हुई है इलाज कराने के उपरांत भी स्थाई रूप से ठीक नहीं हुई है तो आपको अपने आहार पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आपको अपने भोजन में खीरा, ककड़ी,लौकी, तुरई इत्यादि सब्जियों को  शामिल करना चाहिए।तेल में तले हुए पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए सब्जियों को यथासंभव हल्का उबाल कर ही खाएं उन्हें ज्यादा तलें व भूने नहीं ना ही उनमें अधिक मात्रा में रिफाइंड तेल का इस्तेमाल करे।
यदि आपको कोई फंगस इत्यादि का कोई इंफेक्शन है जो ठीक नही हो रहा या फिर बार बार हो रहा है। या फिर अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हैं  जो ठीक होने में नही आ रही इन सबका कारण आपकी बढ़ी हुई एसिडिटी हो सकती है।
यदि आपको एसिडिटी में उपरोक्त परहेज करने के बावजूद भी लाभ नहीं मिल रहा है तब आप हम से संपर्क कर सकते हैं। हम लोग भोज्य पूरकों का प्रयोग कर आपको एसिडिटी की समस्या से मुक्त कर देंगे।हमारे उत्पादों का कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह है अर्थात भोजन के ही अंश हैं इनको लंबे समय तक प्रयोग किया जा सकता है और एसिडिटी व इससे होने वाली समस्याओं में स्थाई लाभ पा सकते हैं।
समाधान के लिए सम्पर्क करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें