बुधवार, 29 मई 2019

फंगस कैंडिडा

पूरी दुनिया में कैंडिडा और टीनिया जैसी फंगस या फफूंद का आतंक फैला हुआ है चाहे यह अमेरिका का कोई महानगर हो या फिर ग्रामीण भारत का कोई छोटा सा गांव है हर जगह फंगस का आतंक है।
इस फंगस को हिंदी में सामान्यतः दाद या खाज बोला जाता है। यह हमारे चेहरे पर जननांगों के पास बगल में या कहीं भी अपनी कॉलोनी बना लेती हैं।और उसमें खुजली होती है और बाद में पस निकलने लगते हैं। शरीर के जिन हिस्सों में नमी बनी रहती है वहां पर इनके इंफेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
मैं कई लोगों को जानता हूं जो बरसों से फंगस के संक्रमण से ग्रसित है और लाखों रुपया त्वचा रोग विशेषज्ञ को देने के बाद भी इससे मुक्त नहीं हो सके हैं। जितनी भी एंटीफंगल दवाएं हैं वे इस पर नाकामयाब हो रही हैं कुछ दिन तक के लिये फंगस दब जाती है और पुनः फिर सर उठा लेती है। तो आखिर हमें सोचना होगा की फंगस का आतंक क्यों फैला हुआ है और उससे निकलने के उपाय क्या हैं।
हमें थोड़ा पहले पीछे जाना पड़ेगा इतिहास में जिस समय दुनिया की पहली एंटीबायोटिक पेंसिलिन जिसकी खोज एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने की थी।आप सभी ने हाई स्कूल में पढ़ा होगा कि एक पेट्री डिश में एक फफूंद हो गयी थी और उसमें जो बैक्टीरिया का कल्चर था फफूंद उसको खा रही थी इसे देखकर फ्लेमिंग ने सोचा क्यों ना बैक्टरिया को मारने के लिए फफूंद में कोई तत्व होता है। तो इस तरह पेंसिलीन नामक पहली एंटीबायोटिक की खोज हुई। आज जनमानस में जैसी अवधारणा है कि जीवाणु या बैक्टीरिया हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं दिनभर टीवी प्रचार मैं चाहे साबुन का हो या किसी लिक्विड का हो या किसी फ्लोर क्लीनर या टॉयलेट क्लीनर का हो सब में यही बताया जाता है कि बैक्टीरिया हमारे सबसे बड़े दुश्मन हैं। बात इतनी सी है कि बैक्टीरिया में कुछ दुश्मन हो सकते हैं लेकिन सभी नहीं आज हमारी स्थिति ऐसी हो गई है की एक गांव में हमारे एक दो दुश्मन रहते हैं और उन को मारने के लिए हम पूरे गांव जिसमें अधिकांश लोग हमारे मित्र हैं उन सबको बम गिरा कर मार रहे हैं। यही दृष्टि आज जीवाणुओं को लेकर हमने अपना रखी हैं। मैं मानता हूं कि जीवाणुओं की वजह से हैजा चेचक जैसी बीमारियां पहले फैलती थी और हमने एंटीबायोटिक की मदद से ही उनसे मुक्ति पाई है। लेकिन हमें सोचना होगा कि हमारे सारे जीवाणु शत्रु नहीं है बल्कि मित्र ज्यादा हैं हमारी त्वचा पर लाखों प्रकार के जीवाणुओं के पूरे देश बसे हुए हैं हमारी आंतों में भी जीवाणुओं की पूरी कॉलोनी बसी हुई है जो हमारी पाचन तंत्र को बेहतर बनाते हैं अगर आंतों में यह जीवाणु ना हो तो बहुत सारे विटामिंस जिनका यह संश्लेषण करते हैं हमें नहीं मिल सकेंगे। हमारी आँतों में अगर इन जीवाणुओं का जरा सा भी संतुलन बिगड़ जाए तो हमें अल्सरेटिव कोलाइटिस, दस्त, आई बी एस जैसी पेट की कई गंभीर समस्याएं हो जाती हैं। जो आधुनिक चिकित्सा पद्धति मे लाइलाज है।
आप लोग सोच रहे होंगे कि मैं विषय से भटक गया बात फंगस की हो रही थी और आपने अपने पोस्ट को जीवाणुओं पर ला पटका दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं प्रकृति में हर चीज एक दूसरों को बैलेंस करती है मांसाहारी जानवर शाकाहारी जानवरों की ज्यादा संख्या को संतुलित करते हैं ऐसे ही फफूंद और जीवाणु यानी बैक्टरिया और फंगस के साथ है यह एक दूसरे के लिए दुश्मन तू मेरा मैं तेरी दुश्मन जैसी स्थिति में हैं। फफूंद जीवाणुओं को खत्म करती हैं और जीवाणु जहां भारी पड़ते हैं वहां फफूंद को खा जाते हैं आज हमने एंटीबायोटिक का नासमझी से उपयोग करके और जरूरत से ज्यादा उपयोग करके शरीर के लिए लाभदायक सभी बैक्टीरिया को खत्म कर दिया है जो यह बैक्टीरिया हमारी त्वचा पर रहकर हानिकारक फफूंद को मार भागते थे। आज एंटीबायोटिक का उपयोग मांस पैदा करने से लेकर फसलों में तक बहुतायत से हो रहा है।
आप इसको ऐसे समझ सकते हैं जब आपके बालों में डैंड्रफ हो जाती है तो आपने अपनी मां को बालों में दही मट्ठे से सर धोते हुए देखा होगा। गांव में कुछ लोग इसके लिए सिरके का भी प्रयोग करते हैं तो मैं आपको बता दूं कि दही में लैक्टो एसिड बेसिलस नामक जीवाणु बहुतायत में पाए जाते हैं।तथा सिरके में भी जीवाणु बहुतायत में होते हैं यह जीवाणु जब हमारे सिर के संपर्क में आते हैं तो वहाँ उपस्थित डैंड्रफ या रूसी को खत्म कर देते हैं ऐसे ही शरीर में अन्य फंगस के ख़ात्मे के लिए भी जीवाणु जरूरी हैं। हमारे द्वारा प्रयोग किये जाने वाले उत्पादों में जीवाणुओं को खत्म करने वाले रसायन भी मिले होते हैं, जैसे डियो, विभिन्न प्रकार के साबुन, क्रीम, इत्यादि। इसका परिणाम यह होता है की त्वचा पर स्वाभविक रूप से रहने वाले जीवाणुओं का सन्तुलन बिगड़ जाता है। जिससे हानिकारक फंगस पनप जाती है अब वहाँ फंगस को खत्म करने वाले जीवाणु नही होते हैं।
उदाहरण के लिए मैं यहां पर एक जीवाणुओं का जिक्र करूंगा यह जीवाणु है लैक्टो एसिड बेसिलस जिस से दही जमता है यह जीवाणु स्वाभाविक रूप से हमारी आंतो में हमारे जननांगों के आसपास बहुतायत में पाया जाता है यह हमारे शरीर में बहुत से एंजाइम बनाता है तथा हानिकारक जीवाणुओं व फंगस से मुक्ति भी दिलाता है। यह जीवाणु विशेषकर स्त्रियों के जननांगों में काफी मात्रा में होता है, जिससे योनि फंगस संक्रमण से बची रहती हैं किंतु आज फंगस का संक्रमण स्त्रियों में बढ़ता जा रहा है। उसका कारण अत्यधिक साबुन व अन्य रसायनों इत्यादि के प्रयोग ने इस जीवाणुओं को वहां से नष्ट कर दिया है। आज स्त्रियों में लिकोरिया के बढ़ते हुए कारणों में यह फंगस भी जिम्मदार है।
हमारे गांव के आसपास एक धार्मिक स्थान पर एक तालाब है इसमें त्वचा के संक्रमण से ग्रसित लोग स्नान करने जाते हैं वहां स्नान करने से ही उनका त्वचा का फंगस संक्रमण समाप्त हो जाता है। तालाब में आप जाएंगे तो गंदगी व कीचड़ के सिवा कुछ नहीं दिखेगा। मुझे लगता है इसका कारण उस मिट्टी में पाए जाने वाले जीवाणु हैं जो त्वचा पर फंगस के संक्रमण को समाप्त कर देते हैं।
यदि आपको फंगस से बचना है तो जीवाणुओं का उपयोग करना होगा सामान्य साबुन का उपयोग बंद कर दें ग्लिसरीन सोप लगा सकते हैं। त्वचा पर जहां फंगल संक्रमण है वहां पर दही लगाएं सिरका लगाएं इससे काफी आराम मिलेगा। थूक या लार भी लगा सकते हैं  इसमें भी काफी जीवाणु होते हैं जो फंगस को नष्ट कर सकते हैं। शुद्ध शहद व ऐलोवेरा भी फंगस को नष्ट करता है।
https://www.facebook.com/pankaj.gangwar.142

बबासीर

आज एक ऐसी बीमारी पर चर्चा करेंगे जो आज कल अधिकांश लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। पर लोग संकोच वशडब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 2 से 3% लोग इस समस्या से ग्रसित हैं इसके अतिरिक्त बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको यह समस्या है किंतु वे संकोचवश या जानकारी के अभाव में चिकित्सक से परामर्श लेने में बचते हैं। भारत में आधुनिक शैली की जीवनशैली व फास्ट फूड, जंक फूड के अधिक प्रयोग के कारण वह बीमारी बहुत तेजी से बढ़ रही है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं बवासीर या अर्श की। अंग्रेजी में इसे पाइल्स या हेमोरॉयड्स कहते हैं। इस चर्चा में इसके कारणों व इसके समाधान पर प्रकाश डालेंगे। तथा इस बीमारी में किस प्रकार के भोजन का प्रयोग करना चाहिए उस पर भी बात करेंगे।
गुदा मार्ग हमारे पाचन तंत्र का आखरी हिस्सा होता है वहां पर बहुत सारी रक्त वाहिकायें आकर जुड़ती हैं जिनका वह अंतिम सिरा होता है। जब यह रक्त वाहिकाएं या नस किसी कारण से फूल जाती हैं और मस्से का रूप ले लेती हैं इसे ही बवासीर या पाइल्स कहा जाता है. इसमें गुदा मार्ग में मल त्यागते समय बहुत दर्द होता है। रक्त वाहिकाएँ खुल जाने के काऱण खून भी निकलने लगता है। यह बीमारी भी वेरिकोस वेन्स की ही तरह होती है जिनमें पैरों की नसें फूल जाती हैं।
मेडिकल साइन्स को इसके कारणों का बिल्कुल ठीक  से पता नही है। किंतु गुदा मार्ग की नसों पर अधिक दवाव इसका कारण हो सकता है। ये दबाव गर्भावस्था के कारण भी हो सकता है इस कारण गर्भवती महिलाओं को भी इसकी शिकायत हो जाती है। अधिक समय तक कब्ज रहने के कारण भी बबासीर हो जाती है क्योंकि कब्ज होने के कारण मल त्यागने में अधिक ताकत लगानी पड़ती है था अधिक समय तक टॉयलेट में बैठना पड़ता है जिस कारण भी बबासीर की समस्या हो जाती है। इसके अतिरिक्त मोटापा व अनुवांशिक कारण भी बबासीर के लिए जिम्मेदार हैं। जिन लोगों को टॉयलेट में बैठ कर अखबार पढ़ने या मोबाइल देखने की होती है उन्हें भी बबासीर होने की संभावनाएं ज्यादा रहती हैं।
अगर बवासीर से बचना है तो कब्ज ना होने दें। कब्ज से बचने के लिए आहार का विशेष ध्यान रखें। कब्ज का समाधान भोजन में परिवर्तन से ही हो सकता है। कब्ज न हो इसके लिये फाईबर युक्त आहार का सेवन करें। मैदा से बनी चीज़े जैसे बिस्किट, नान, भटूरे, बर्गर, नूडल्स, चाउमीन, पिज़्ज़ा इत्यादि विल्कुल त्याग दें। भोजन में नियमित रूप से फल व सब्जियों का सेवन अवश्य करें। कब्ज में अमरूद व बेल बहुत फायदेमन्द होता है अतः इनका सेवन अवश्य करें।
आधुनिक चिकित्सा शास्त्र में इसका कोई समाधान नहीं है वह सिर्फ ऑपरेशन द्वारा फूले हुए मस्से को बाहर निकाल देते हैं। लेकिन इसमें फिर दूसरी अन्य नसे फूल जाती हैं तो फिर उन्हें ऑपरेशन करवाने की आवश्यकता होती है। न्यूट्री वर्ल्ड में हम लोग भोजन में परिवर्तन तथा कुछ आयुर्वेदिक व न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स के द्वारा इसका जड़ से समाधान करते हैं। हमारे सप्पलीमेंट आपके पाचन तंत्र को ठीक करते हैं कब्ज व एसिडिटी से मुक्ति दिलाते हैं तथा शरीर में नई ऊर्जा का संचार करते हैं इनका शरीर पर कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है अतः आप इनका लंबे समय तक निसंकोच रूप से प्रयोग कर सकते हैं।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

गुदा मार्ग की तीन बीमारियां भगंदर फिस्टुला पाइल्स बवासीर फिशर

आज हम गुदा मार्ग की 3 बीमारियों पर चर्चा करेंगे फिस्टुला या भगंदर पाइल्स या बवासीर और तीसरी है फिशर यानी कि खुदा का फट जाना। इस लेख में जानेंगे कि यह बीमारियां हमें क्यों होती हैं और इनके हो जाने पर इनका उपचार कैसे किया जाए और भोजन में क्या परिवर्तन किए जाएं जिससे यह ठीक हो जाएं। पाइल्स या बवासीर में गुदा मार्ग की नसें फूल जाती हैं यह एक प्रकार से वेरीकोज वेंस जैसी स्थिति हो जाती है जैसे वेरीकोज वेंस में पैर की नसें फूलती हैं उसी प्रकार बवासीर में गुदा मार्ग की नसें फूल जाती हैं अक्सर यह नसें फूल कर मस्से के रूप में बाहर भी आ जाती हैं। यह बीमारी गर्भवती महिलाओं को भी हो जाती है पेट में बच्चा होने के कारण बच्चे का दबाव गुदा मार्ग की नसों पर पड़ता है इससे भी वह फूल जाते हैं गर्भवती महिलाओं की  यह समस्या बच्चा हो जाने के बाद अपने आप खत्म हो जाती हैं किंतु आज कल की जीवनशैली के कारण अनेकों लोग बवासीर की चपेट में आए हुए हैं आधुनिक विज्ञान को नसों के फूल जाने का कारण ठीक से नहीं पता है किंतु यह देखा गया है कि जिन लोगों को कब्ज अधिक रहती है मल कड़ा निकलता है उनमें गुदा मार्ग की नसों पर अधिक दबाव पड़ने के कारण वे फूल जाती हैं। इसका संबंध सीधे-सीधे पेट से ही जुड़ा हुआ है आधुनिक चिकित्सा पद्धति में इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है।
वैसे इनसे कोई विशेष नुकसान नहीं होता लेकिन कभी-कभी दर्द होने लगता है अक्सर ये फूली हुई नसें जिन्हें आम भाषा में मस्से कहा जाता है गुदा मार्ग से बाहर आ जाते हैं और कभी-कभी यह क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और इनसे खून बहने लगता है आधुनिक चिकित्सा शास्त्र में इनको ऑपरेशन करके  नसों के फूले हुए हिस्सों को निकाल दिया जाता है।
हमारे गुदा मार्ग का क्षेत्र कई सारी रक्त वाहिकाओं का आखरी किनारा होता है। भगंदर में इन्हीं रक्त वाहिकाओं में पस पड़ जाता है सड़न हो जाती है जिस से गुदा मार्ग के आसपास छिद्र हो जाते हैं जिन से लगातार पस निकलता रहता है और दर्द भी होता है। भगंदर या फिस्टुला बीमारी उन लोगों में ज्यादा देखी गई हैं जिनको ज्यादा बैठकर काम करना होता है इसे ट्रक ड्राइवर सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल।
  फिशर में गुदा मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाता है और उससे खून निकलता रहता है वह गुदा मार्ग की मल को रोकने की क्षमता भी कम हो जाती है।
  आधुनिक चिकित्सा शास्त्र में बीमारियों का इलाज गुदा मार्ग पर जाकर ही किया जाता है जिसका परिणाम यह होता है की ऑपरेशन हो जाने के बाद दोबारा समस्याएं फिर खड़ी हो जाती हैं। इस बीमारी की जड़ कहीं और है अगर बीमारी होने के कारण ही अगर खत्म कर दिए जाएं तो बीमारी अपने आप ही ठीक हो जाती है।
  इन बीमारियों की जड़ हमारे पेट में छुपी है अगर आपको अधिक समय तक कब्ज रहेगी अर्थात मल का निष्कासन ठीक प्रकार से नहीं होगा तब इन बीमारियो के होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाएंगी। पेट का ठीक से साफ होना  अधिक जरूरी है  यदि हम लोग दिन में एक बार मल त्याग को जाते हैं तब यह समझते हैं कि हमारा पेट  ठीक से साफ हो रहा है  यह जरूरी नहीं कि आप हर रोज मल त्याग को जाएं और आपका पेट ठीक से साफ हो रहा हो। हमारी आधुनिक शैली के भोजन का काफी हिस्सा आंतों में चिपका हुआ रह जाता है जिसमें हानिकारक बैक्टीरिया पैदा होते हैं और बीमारियां पैदा करते हैं।
  पाचन अंगो को साफ रखने के लिए फाइबर युक्त भोजन ऐसे गाजर मूली पत्तेदार सब्जियां साग इत्यादि का सेवन अधिक से अधिक करें और संभव हो तो प्रतिदिन अमरूद सेब नाशपाती जैसे फल अवश्य खाएं इससे आपकी पाचन अंग साफ रहेंगे और आप इन बीमारियों से बचे रहेंगे।
  किंतु जब बीमारी हो जाती है तब खान पान में परिवर्तन भी काम नहीं कर पाता उस स्थति में आपको सहायता लेनी ही पढ़ती है।
   न्यूट्री वर्ल्ड में हम लोग दो काम करते हैं आंतरिक अंगों की सफाई और उनको पोषण बस इतने से ही समस्या ठीक हो जाते हैं अब तक हजारों लोग पेट की इन बीमारियों से मुक्ति पा चुके हैं अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो हमसे संकोच संपर्क कर सकते हैं।